How to Get First Division in Board Exam | Board Exam CBSE, RBSE

How to Get First Division in Board Exam
Spread the love

How to Get First Division in Board Exam? | Board Exam CBSE, RBSE

How to Get First Division in Board Exam CBSE, RBSE। दोस्तों एग्जाम चाहे बोर्ड का हो या किसी कॉम्पटीशन का, मगर विद्यार्थियों के मन में एग्जाम को प्रथम श्रेणी से पास करने की चाहत हमेशा होती हैं । बोर्ड की परीक्षा तैयारी कैसे करे ? शायद आपके मन में यह सवाल आया होगा और आप इंटरनेट के जरिये यहा तक पहुचे हैं । Exam की तैयारी करना एक कला हैं । वैसे कुछ छात्र टाँप नहीं कर पाते है ।
आपके पास परीक्षा की तैयारी के टिप्स होनी चाहिए । फिर आपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी सही तरिके से किया तो आप टाँपर बन पाएंगे । 1  महिना / फिर 1 सप्ताह के दौरान आप Board Exam / Competition Exam की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पाएंगे लेकीन हमारी वेबसाईट आपको कुछ ऐसे की तैयारी के टिप्स, तरिके बताने जा रहे हैं जिससे आपके प्रति विषय 20-30 तक अंक बढ जाएंगे यह हमारा दावा हैं इसलिए इस टॉपिक को आप पुरा का पुरा पढे । तो आइए जानते हैं How to Get First Division in Board Exam CBSE, RBSE

खुद को एग्जाम के लिये तैयार करे

जैसे ही परिक्षा का समय आता हैं छात्र डर और कंफ्युजन में आ जाते हैं । अब क्या करेंगे ? कैसे करेंगे ? क्या होगा ? ऐसे कई सवाल आपके मन में आते हैं । यह समय डगमगाने का नहीं आत्मविश्वास जगाने का होता है । अपने मन में आने वाले नकारात्मक विचारों को दूर करे । इस वक्त अपने मन को अपने आप को हिम्मत दे । आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते । आप सफल हो सकते हैं । अगर आप अपने मन को मजबूत करके  एग्जाम की तैयारी में लग जाये । अपनी मंजिल तक पहुचने के लिये सिर्फ हौसला काफी हैं ।

पाठ्यक्रम को समझे

किसी भी सब्जेक्ट ज्यादा से ज्यादा अंक लाने के लिये परिक्षा पेपर के फाँर्मेट को समझना बहुत ही आवश्यक  होता हैं । परिक्षा में किस तरह के सवाल होते हैं, कितने अंक के प्रश्न होते हैं ? MCQ’s  प्रश्न कितने हैं ? Long answer के कितने हैं ? यह सभी प्रश्नों का आपको पाठ्यक्रम से / फिर पुराने प्रश्नपंजिका से पता लगाया जा सकता हैं ।

टाईम टेबल बनाये

पढाई करने का / फिर बोर्ड एग्जाम की तैयारी एक महत्वपूर्ण अंग हैं । आप प्रतिदिन का रुटीन तैयार करे । इसके हिसाब से समय का विभाजन करके पढाई शुरु करे ।
टाईम टेबल बनाते समय इन बातों को ध्यान में रखे ।
1. आप किस विषय में कमजोर हैं उसे ज्यादा वक्त दे ।
2. किस विषय में किस टाँपिक के ज्यादा से ज्यादा अंक मिल सकते हैं उसे प्रायोरिटी दे ।
3. प्रतिदिन 2-3  सब्जेट की तैयारी करे ।
4. एग्जाम की डेट में लास्ट में आने वाली विषय की तैयारी पहले शुरु करे ।
5. कम से कम 6-8 घंटो का वक्त  परिक्षा की तैयारी के लिये निकाले ।
6. दिन का कुछ समय अपने मनपसंद कार्यो से मन को फ्रेश रखने के लिये करे ।

शाँर्ट नोट तैयार करे

कम समय में बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने का यह सबसे अच्छा और कारगत तरिका हैं । अगर आपने महत्वपूर्ण टाँपिक के नोटस शुरु से तैयार किए हैं तो आपका काम बहुत आसान बन जाएगा । अगर नहीं किया हैं तो अभी भी समय हैं । आप जब किसी विषय को पढने के लिये बैठते हैं तो महत्वपूर्ण टाँपिक को याद रखना बहुत जरुरी हैं और इसे नोटस में लिख दे । परिक्षा के आखिरी समय में पूरे पाठ्यक्रम  का आप रिवीजन नहीं कर पाएंगे लेकिन आपके पास इस तरह का शाँर्टनोट तैयार होगा तो आप कुछ ही घंटो में पुरे सब्जेक्ट का रिविजन कर पाएंगे

ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करे

परिक्षा के पहले और परिक्षा के दौरान कई छात्रो को मैने ऐसी शिकायत करते देखा हैं कि जैसे-जैसे परिक्षा का समय निकट आता हैं याद रहने की जगह भूल जाने के किस्से ज्यादा बनते हैं । इस प्रॉब्लम की वजह पुनरावर्तन न करना हैं । व्यवहार में भी आपने देखा होगा कि जिसे आप ज्यादा याद नहीं करते हैं आखिर हम इसे भूल जाते हैं इसलिए मेरी सलाह हैं कि आपको पता हैं कि मुझे टॉपिक समझ में आता हैं फिर भी इसको बार-बार याद करते रहना चाहिए पढते रहना चाहिए ।
नही तो समस्या यह होगी कि यह टाँपिक तो मुझे याद हैं लेकिन जब एग्जाम में लिखने की बारी आएगी तो आपको याद नहीं आएगा । एजुकेशन एक्सपर्ट के मुताबिक यदि आप थोड़ा जोर जोर से पढ़ रहे हो तो आपको याद ज्यादा रहेगा क्योंकि आपकी एकांग्रता बनी रहेगी । मन ही मन पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मन के भटकाव की समस्या बनी रहती हैं ।

स्वास्थ देखभाल करें

कभी कभी हम तैयारी में इतने लिप्त हो जाते हैं कि स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं । परिक्षा की तैयारी के साथ – साथ अपनी तबीयत का भी  ख्याल रखे । ऐसा ना हो कि आप बीमार हो जाए और आपका सारा समय बर्बाद हो सकता हैं । अंतः स्वास्थ्य का पूर्ण ख़्याल रखे ।

पुराने प्रश्नपंजिकाओ का रीडिंग करना

आपने सुना होगा कि रिडिंग करने से बेहतर हैं कि इसे लिखा जाये । लिखकर तैयार कि ये टाँपिक आपको आसानी से जल्दी याद रख पाते हैं । पुराने प्रश्नपत्र को हल करने से आपको प्रश्नपत्र के प्रारुप को समझने में मदद मिल जाएगी । किस तरह के प्रश्न पुछे जातेहैं, इसका अंदाजा मिल जाएगा । साथ में आपको परीक्षा की अवधि में कैसे लिखा जा सकता हैं  इसकी समझ भी मिल पाएगी । एग्जाम टाईम को मैनेज करना सीख जाएंगे । How to Get First Division in Board Exam
रोजाना मार्कटेस्ट दे
किसी भी परीक्षा के लिये यह 4 बिंदु जरुरी हैं । पढना, याद रखना, जरुरत के समय याद आना व जो याद हैं इसे लिखना इत्यादि । अगर आपने इस 4 बिंदूओं को हासिल कर लिया हैं तो कोई भी परीक्षा आपके लिये मुश्किल नहीं हैं । इसके लिये आप डेली परीक्षा  देने के माहौल से गुजरे ।

परीक्षा केंद्र में जाने से पहले मन को फ्रेश करें

Exam hall में जाने से पूर्व अपने मन की हिचकिचाहट दूर करें यानी  एग्जाम में जाने से 1 घण्टा पहले आप पाठ्य पुस्तक को पढ़ना बन्द कर दे और मन मे यह तय करले की आपको सब कुछ याद हैं । आप प्रत्येक सवाल का जबाब देने के लिए तैयार है । इससे आपको मानसिक रूप से सबल मिलेगा ।

प्रश्न पत्र को हल कैसे करे

बोर्ड प्रश्न पत्र को हल करने से पहले उसे अच्छी ट्रिक से पढ़े । जिस question के answer आपको अच्छे से ज्ञात हो उन्हें तुरंत लिखें साथ ही जितना पूछा गया है उतना ही जबाब दे । ऐसा करने से आपका समय बच जायेगा जिससे आप अगले प्रश्नों के उत्तर आसानी से ढूंढ पायेंगे ।

आशा करते आपके लिए यह जानकारी उपयोगी सिद्ध होगी । आप अपने विचार हमारे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।
अभिलाषा देशपांडे How to Get First Division in Board Exam

Read Also- Fastest Growing Career Fields in India

Original source – sahitydrshan